indiatimes7.com

Homeअयोध्याकार व बाईक मे जोरदार टक्कर एक घायल

कार व बाईक मे जोरदार टक्कर एक घायल

अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) थाना टिकैतनगर क्षेत्र मे कार व बाईक मे आमने-सामने टक्कर जिसमे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायलावस्था मे एम्बुलेंस से सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने घायल मरीज को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भिटरिया-टिकैतनगर मार्ग पर स्थित कंचनपुर भट्ठा के समीप हुई।जिसमे थाना व कस्बा दरियाबाद के मोहल्ला गिन्नी तले का रहने वाला नूर आलम पुत्र अली हुसैन उम्र लगभग 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया है।घटनाकारक ब्रेजा कार को चालक छोड़कर फरार हो गया।जिसे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार व बाईक को अपने कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाई मे जुट गयी है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular