बदायूँ (रिपोर्ट आकाश गुप्ता ) केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव व जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने पूर्व सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ श्री गंगा मेला ककोड़ा 2024 का फीता काटकर व विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।
केंद्रीय मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेला परिसर में स्थापित स्काउट गाइड शिविर का भी उद्घाटन किया तदोपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के साथ मेला स्थल का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने शक्ति स्नान घाट सहित अन्य घाटो का भी निरीक्षण किया तथा मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए कहा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।