indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरक्षेत्र में चारो ओर दौड़ रहे डग्गामार वाहन

क्षेत्र में चारो ओर दौड़ रहे डग्गामार वाहन

निगोही /शाहजहाँपुर ( रिपोर्ट अनिल कुमार ) – जिले के परिवहन एवं पुलिस विभाग की मेहरबानी से पूरे जिले की तरह निगोही क्षेत्र में भी चहुँओर ऑटो ,ई रिक्शा , ईको वैन आदि से यात्री भूसे की तरह ढोये जा रहे हैं निगोही से बीसलपुर , शाहजहाँपुर , पुवायां , बिलसंडा , तिलहर , खुदागंज मार्गों पर इन वाहनों में यात्री पीछे पायदान पर लटके हर समय नजर आते हैं अन्दर भी क्षमता से तीन गुने यात्री भूसे की ठुसे जाते हैं व्यवसायिक पंजीकरण तो शायद ही किसी का होता हो !! नित ही दुर्घटनाओं को दावत देते कस्बे के हमजापुर चौराहे पर खड़े इन वैध अवैध वाहनों से सड़क पर जाम लगना सामान्य बात है रोज ही सवारियों को पुकारते , मनमाना किराया बसूलते , इससे होते विवाद यहाँ देखे जा सकते हैं मात्र बड़े नेताओं ,जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , आरटीओ के दौरे की सुगबुगाहट होने पर ही पुलिस के डर से ये डग्गामार थोड़े समय के लिए हट जाते हैं मामला ठंडा होते ही फिर वहीं आ जमते हैं प्रशासनिक लापरवाही से दबंग वाहन चालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चौराहे पर तैनात पुलिस की नाक के नीचे बैखौफ ये जाम लगाते हैं और सवारियाँ बैठाते हैं और तो और बिना ठेके के ही इन वाहनों से ठेका बसूलते दबंग गुर्गे सरेआम देखे जा सकते हैं जाहिर है बिना राजनीतिक प्राश्रय ,बाहुबल के यह सब संभव ही नही हैं पता नही कब बहुरेगें हमजापुर चौराहे के दिन …जब चारों तरफ खड़े इन वाहनों को एक निश्चित स्थान मिलेगा … और आ बैल मुझे मार वाली दुर्घटनाओं से आम यात्रियों /लोगों को निजात मिलेगी !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular