indiatimes7.com

Homeबरेलीखेत में गेहूं जलकर हुए राख सूचना के बाद भी नहीं...

खेत में गेहूं जलकर हुए राख सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी

संवाददाता जसवीर मौर्य

बरेली /आंवला बरेली- : जनपद बरेली तहसील आंवला क्षेत्र विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम हिम्मतपुर त्रिकुनिया में सात बीघा खेत जलकर हुआ राख आग की वजह अज्ञात बताई जा रही है ।बता दे महिपाल पुत्र रूप राम निवासी हिम्मतपुर थाना भमोरा जनपद बरेली कल रात्रि लगभग 10:30 बजे गेहूं की पूरी इकट्ठी करके खाना खाने के लिए घर गया था। लेकिन जब अचानक आकर देखा तो उसका सारा गेहूं जलकर राख हो चुका था। जिस वजह से 7 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया पीड़ित किसान महिपाल ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया पुलिस ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया व पीड़ित किसान परिवार को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य बनाए रखने को कहा पीड़ित किसान ने घटना के दूसरे दिन थाना भमोरा में हुई भीषण आगजनी व भारी नुकसान की तहरीर दी एस डीएम नैनेराम को उक्त घटना की जानकारी फोन द्वारा दी गई लेकिन आश्वासन के बावजूद भी कोई तहसील आंवला से कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर अभी तक नहीं पहुंचा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular