मैनपुरी- सुदिती ग्लोबल एकेडमी,मैनपुरी में आज वर्चस्व 2024 के समापन समारोह के प्रथम दिन छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर खेलों का आनंद लिया। यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का उत्सव था, बल्कि सभी छात्रों के लिए प्रेरणा और समर्पण का प्रतीक भी बन गया।समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, मैनपुरी के स्वागत से हुई। प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन और विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के बैंड द्वारा बजाए गए धुनों और फूलों के गुलदस्ते से किया। अतिथि सम्मान में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने समां बांध दिया।मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह ने सभी भाग लेने वाले छात्रों को शपथ दिलवाई कि वह सब खेल भावना, अनुशासन और परिश्रम से अपने प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे और अपनी कड़ी मेहनत से जीत हासिल करेंगे। यह शपथ समारोह छात्रों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार करने वाला था।इसके बाद, सभी सदनों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ मार्च पास्ट में शामिल हुए। हर हाउस के कप्तान और हाउस इंचार्ज शिक्षक अपने-अपने हाउस के ध्वज के साथ मंच तक पहुंचे। इस दौरान हर हाउस के खिलाड़ियों ने एकजुटता और जोश का प्रदर्शन किया।समारोह में मुख्य अतिथि ने खेलों के अंतिम मुकाबलों का औपचारिक उद्घाटन किया और मशाल प्रज्वलित कर खेलों का आगाज किया। यह पल छात्रों के लिए एक यादगार क्षण बन गया।मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा, ‘खेल हमें केवल शारीरिक ताकत ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और टीम वर्क की भी शिक्षा देते हैं। इस मंच से आप सभी ने न केवल खेलों में भाग लिया है, बल्कि अनुशासन और संयम का भी पालन किया है, जो जीवन में सफलता की कुंजी है।समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम मोहन ने मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, आज का यह आयोजन आपके प्रेरणादायक संदेश से और भी सफल हुआ है। हम आपके आभारी हैं कि आपने हमें अपना कीमती समय दिया और हमारे छात्रों को प्रेरित किया।समापन समारोह के बाद, विद्यालय के एथलेटिक्स और अन्य खेल मुकाबलों के फाइनल राउंड की शुरुआत हुई। छात्रों ने अपनी पूरी ताकत और लगन से खेलों में भाग लिया। इन खेलों के जरिए विद्यालय ने अपने छात्रों में खेल भावना, समर्पण और उत्कृष्टता के आदर्श को प्रकट किया।विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा. लव मोहन ने बताया कि वर्चस्व 2024 के अंतिम दिन दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को सभी प्रतियोगिताओं को परिणाम घोषित किया जाएगा एवं समस्त टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।र्चस्व 2024 न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह छात्रों के लिए एक सशक्त संदेश लेकर आया कि खेलों के माध्यम से जीवन में संघर्ष, परिश्रम और सफलता हासिल की जा सकती है।
खेल हमें केवल शारीरिक ताकत ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और टीम वर्क की भी शिक्षा देते हैं- संतोष कुमार सिंह
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार