अयोध्या (ब्यूरो रिपोर्ट)जिले के बीकापुर बार एसोसिएशन द्वारा आवश्यक बैठक करके ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी के अध्यक्षता एवं अगुवाई में तहसील के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद की घटना की घोर निन्दा करते अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर नाराजगी जताई । जिसके लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजकर घटना की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने तथा घटना में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह द्वारा मांग पत्र लिया गया। घटना से आहत नाराज अधिवक्ताओं द्वारा चेतावनी दी गई है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों एवं दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी सहित तहसील के अधिवक्ता शामिल रहे।