indiatimes7.com

Homeबदायूंगैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने व डीजल ,पैट्रोल की एक्ससाइज...

गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने व डीजल ,पैट्रोल की एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ाने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने डा0 अम्बेडकर पार्क में किया विरोध प्रदर्शन

वीरपाल यादव की खास रिपोर्ट

बदायूं मोदी सरकार के अच्छे दिन का वादा धोखा साबित हुआ । गैस के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने पहले से मंहगाई की मार झेल रही जनता पर बोझ बढ़ा दिया है। रसोई गैस की बढ़ी कीमतें तत्काल वापस ली जाएं। उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने आज डॉ0 अम्बेडकर पार्क में रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कहीं।आज कांग्रेस जिला कमेटी ने मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने व डीजल ,पैट्रोल की एक्ससाइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाने के खिलाफ अम्बेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया। और प्रधानमंत्री मोदी के नाम नायब तहसीलदार पूजा शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लेने और डीजल पैट्रोल के दाम घटाने की मांग की गई।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने  कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार चार सौ रुपये में गैस का सिलेंडर देती थी जिसे मोदी सरकार ने साढ़े आठसौ का कर महंगाई ढाई गुना बढ़ा दी। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह ने कहा कि जो डीजल कांग्रेस सरकार साठ रुपये लीटर देती थी उसे मोदी सरकार ने नब्बे रुपये कर जनता की जेब काटने का काम किया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बफाती मियाँ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में  पेंसठ रुपये लीटर पैट्रोल था मोदी सरकार ने उसे सौ रुपये लीटर कर दिया है।संचालन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी एड0प्रदीप सिंह व किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृज भूषण गुर्जर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने पर भी मोदी सरकार डीजल पैट्रोल के दाम कम न कर जनता को लूट रही है।पिछड़ा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव व कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव एड0 दीपक मिश्रा ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने का मोदी सरकार का फैसला जनविरोधी है। कांग्रेस नेता राजीव पटेल ने  डीजल और पैट्रोल पर दो रुपये लीटर एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ाने की आलोचना की। बदायूँ जिला कांग्रेस कमेटी के विरोध प्रदर्शन में अरविंद पाल , फैजियाब खान , तजम्मुल अंसारी , अहमद अमजदी, रईस फारूकी  , अकरम खान , कार्तिक रघुवंशी , आलोक जोशी ,फितरत खान , कुलदीप यादव , रंजीत यादव , आशाराम लोध , फरहान खान समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बदायूं से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular