हरिद्वार (ब्यूरो चीफ विजेंद्र बर्मन )जनपद के भगवानपुर क्षैत्र के अंतर्गत ग्राम खेलपुर में दो अक्टूबर की रात हसीन पुत्र शहीद अहमद के घर में सेंध लगाकर अज्ञात बदमाशो ने लाखों की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला l जिस वक्त हसीन के घर में चोरी हुई उसी दिन सुबह के समय हसीन अपने बच्चों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था l अगले दिन जब हसीन शाम को अपने घर लौटा तो घर की हालत देखकर हसीन के होश फाख्ता हो गए l सामने के कमरे की खिड़की टुटी हुई थी कमरे के अंदर का सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था अलमारी का ताला भी टुटा पड़ा था, अलमारी में से जेवर और 50 हजार रुपए गायब थे ये सब देखकर हसीन पुत्र शहीद अहमद ने चोरी की घटना सारी जानकारी तेज्जूपुर पुलिस को दी l पीड़ित का आरोप है कि चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई l