मैनपुरी- कुरावली क्षेत्र में मोबाइल शॉप के शुभारंभ पर अतिथि बन कर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान और चेयरमैन धर्मेंद्र वर्मा। शॉप ओपनिंग पर सैकड़ो लोगो ने शिरकत कर दी बधाई और मिष्ठान प्राप्त कर खुशी जाहिर की।मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र मोहल्ला पठानान निवासी असीम खान, जावेद पठान, जैन रजी पुत्रगण मरहूम रज़ी उल्ला खान ने मास्टर मोबाइल पॉइंट नाम से मोबाइल शोरूम कोआटोला के दिवरई तिराहे पर खोला है। जिसके उद्धघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चीयरमैन धर्मेंद्र वर्मा उर्फ धम्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, राहुल सिंह राठौर व विक्रम वर्मा को आमंत्रित किया गया। तो वही क्षेत्र से भी सैकड़ों की तादात में नगरवासी शुभकामनाएं देने पहुंचे। सप्रथम धर्मेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान और राहुल सिंह राठौर द्वारा शोरूम का फीता काट शुभारम्भ किया गया। मोबाइल कलेक्शन और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लोगो के मन को लुभा रही थी। महंगे से महंगा मोबाइल हो या अन्य कोई मोबाइल हो उचित मूल्यों पर और फाइनेंस की सुविधा के साथ उपलब्ध कराने का वादा किया। इस शुभ अवसर पर मिष्ठान की भी व्यवस्था थी, जिसे नगरवासियों में वितरित कर दी गई। इस मौके पर मास्टर जहीर उल्ला, (विद्यालय संस्थापक) मुहम्मद उमर, खालिद खान, रिहान उल्ला खान, रूमान उल्ला, जुनेद खान, सालिम खान, आतिफ खान, बासिद खान और नगर से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।