फरीदपुर(संवाददाता रिंकू यादव) बीती रात चोरों ने नकब लगाकर घर से लाखो का जेवर ब समान किया साफ थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव खमरिया इलाका जेड के श्री ओम कार सिंह के घर बीती रात घर का आडा काटकर कैश, जेवर ब सामान लेकर चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें प्रार्थी का जेवर,झाले, चैन , बिछुआ, अंगूठी का सामान लेकर फरार हो गए प्रार्थी ने जब रात 2:00 बजे दिखा तब उनके घर की दीवार का आडा कटा हुआ था शोर मचाने पर चोरों ने गांव के ही पास बाजरे के खेत में संदूक ले जाकर मालवा पैसे अपने साथ में ले गए और कपड़े व संदूक छोड़कर भाग गए l संवाददाता रिंकू यादव