मैनपुरी- कस्बा नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल का स्थानांतरण कस्बा भोगांव चौकी पर किया गया। जिसके चलते आज बृहस्पतिवार को नवीगंज चौकी परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित कर चौकी प्रभारी नवीगंज नीलकमल को पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। इस विदाई समारोह में नीलकमल का फूल माला पहनाकर शॉल उड़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य जोरदार स्वागत किया। विदाई समारोह के दौरान नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम स्नेह सहयोग और जो सम्मान मिला है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा। चौकी में सेवा काल के दौरान हमेशा यह महसूस करता था कि मैं अपने गृह नगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूं यहां मिले अपार सहयोग के लिए में सदैव आपका आभारी रहूंगा। उन्होंने चौकी स्टाफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। चौकी प्रभारी की क्षेत्र की जनता का प्यार देख कर आँखें नम हो गई उन्होंने सभी को गले लगाया। क्षेत्रीय लोगों ने कहा चौकी प्रभारी नीलकमल ने कठिन परिस्थितियों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए। क्षेत्र में महत्वपूर्ण अभियानों और अपराध नियंत्रण कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर हेड कांस्टेबल गौतम कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अर्पण ढाका,किशोर शाक्य जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, राजीव चौहान, सर्वेश कुमार माखनलाल, अनिल शाक्य,बबलू कठेरिया, आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
चौकी प्रभारी नीलकमल का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य जोरदार स्वागत किया
RELATED ARTICLES