बेवर।कस्बा बेवर के मोहल्ला मरकिचिया स्थित मां दुर्गा पूजा मंडप में नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की गई।श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के दौरान सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी।दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिदिन प्रातःबेला में पंडित प्रेमबाबू दीक्षित द्वारा हवन पूजन कराया जा रहा है।वहीं दिन भर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है।मूर्ति स्थापना ललित दीक्षित द्वारा कराई गई है। पांडाल में सायंकालीन बेला में मां दुर्गा आरती के बाद प्रसाद वितरण व कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।मां दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा महाअष्टमी व महानवमी पर महाभोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सभासद वीना दीक्षित,ललित दीक्षित, प्रदीप दीक्षित मास्टर साहब,अनुज दीक्षित,निशू दीक्षित, गुलशन दीक्षित,लाला दीक्षित, नीतू मिश्रा, अंशू दुवे, निधू दीक्षित,श्लोक दीक्षित आदि द्वारा कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया जा रहा है।
छटवें दिवस की गई मां कात्यायनी की पूजा अर्चनामोहल्ला मरकिचिया में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पर प्रतिदिन चल रहा हवन पूजन कार्यक्रम
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार