बदायूं (रिपोर्टर श्रीनिवास राठौर) जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय समरेर की छात्राओं ने जीती मंडल स्तर खेलकूद प्रतियोगिता जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय समरेर की छात्राओं ने जोन स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया lशिवि तिवारी बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भाला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया,अंजलि ने 400मीटर दौड़ में दूसरा स्थान,200मीटर दौड़ में नीतू ने तीसरा स्थान, लंबी कूद में ज्योति पाल, दूसरे स्थान पर तथा ऊंची कूद में पहले स्थान पर रही l प्रभादेवी ( व्यायाम शिक्षिका ) नीता जौहरी आदि लोग मौजूद रहे l
जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय समरेर की छात्राओं ने जीती मंडल स्तर खेलकूद प्रतियोगिता
Sourceरिपोर्टर श्रीनिवास राठौर