indiatimes7.com

Homeअयोध्याजरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य: सुमित श्रीवास्तव

जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य: सुमित श्रीवास्तव

अयोध्या (ब्यूरो चीफ फूलचंद्र) रविवार को तारुन ब्लाक क्षेत्र के गांव पंचायत महरई मोहम्मदपुर के बनकटा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 580 नेत्र रोगियों ने पहुँचकर आंखों का परीक्षण कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारुन थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने गयासपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया और शिविर में आये जरूरतमंद लोगों को चश्मा दवा का वितरण किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।ऐसे आयोजन गरीबो के लिए बरदान साबित होंगे।उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद आयोजित किये गये कार्यक्रम की तारीफ की। आयोजक व उनकी पत्नी अंजू निषाद ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।नेत्र शिविर में 245 मरीजो को निःशुल्क चश्मा के अलावा अन्य रोगियो को दवा का वितरण किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के डॉ राकेश वर्मा,डॉ प्रदीप वर्मा ,बिहारी,ऋषिकुमार, सोहन लाल ने मरीजो का इलाज किया। इस दौरान 38 नेत्र रोगी मोतियाबिंद से ग्रषित पाये गये।जिन्हें निःशुल्क ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मौके पर डॉ0 प्रदीप वर्मा, सोहन गुप्ता, जियालाल भारती, दीपू कोरी, पवन जलवंशी, कर्मबीर, आदि ने योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular