रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । जनपद के तिलहर विधानसभा क्षेत्र में कल एक बड़ा हादसे में गांव मुड़िया पमार में जर्जर विद्युत तारों से अचानक लगी आग ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए खेत में खड़ी चालीस एकड़ गेहूँ की फसल को जलाकर राख कर दिया । इन दिनों तेज धूप और आंधी ,हवाओं के बीच जर्जर विद्युत लाइनें किसानों के लिए कहर बरपा रही हैं जिले में प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में गेहूँ की फसलें जलकर खाक हो रही हैं इस घटना में भी जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, तब तक गेहूँ की तैयार खड़ी फसल पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी । इस घटना की जानकारी मिलते ही तिलहर भाजपा विधायक सलोना कुशवाह मौके पर पहुँच गईं । उन्होंने प्रभावित किसान परिवारों से मुलाकात कर प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने को आश्वस्त किया । विधायक ने विद्युत विभाग के सहायक आयुक्त ए/सी की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मौके पर न पहुँचने के लिए डांट फटकार लगाते कहा कि जर्जर विद्युत लाइनों की समय पर मरम्मत न होने से किसानों को तेज हवाओं , आंधी , बरसात में काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है ।