indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशजसवीर यादव ने शुरू की PDA साइकिल यात्रा

जसवीर यादव ने शुरू की PDA साइकिल यात्रा

पुष्प माला डालकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

फरीदपुर संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह – समाजवादी पार्टी के जसवीर यादव बरेली से लखनऊ साइकिल यात्रा लेकर निकल पड़े हैं जो कि बरेली समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में PDA महापंचायत को संबोधित किया था l तब नौजवानों का जज्बा देखने को मिल रहा है l वह समाजवादी पार्टी के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया था l और PDA को लेकर नौजवानों में 2027 के लिए अखिलेश की सरकार बनाने के लिए लगे हुए हैं l विधानसभा उपाध्यक्ष विपिन यादव, अमित यादव, अतुल यादव, प्रदीप यादव, श्री पाल सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विधानसभा महासचिव रिंकू यादव अपने साथियों ब कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पुष्प माला डालकर स्वागत किया केसरपुर से टोल प्लाजा तक पहुंचा और उनका जगह-जगह स्वागत करते हुए गए l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular