indiatimes7.com

Homeबदायूंजिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के...

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश


कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्थानों पर शौचालय व पेयजल व्यवस्था हेतु लगायें संकेतक- जिलाधिकारी


बदायूँ जिला क्राइम रिपोर्टर आकाश गुप्ता- जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्क आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्कों को पुनर्जीवित कर उसका 01 जनवरी 2025 को उद्घाटन करने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहय निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त कार्यालय के बाहर सड़क की ओर बनाए गए शौचालय को जल्द से जल्द संचालित करने के लिए कहा। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्थानों पर संचालित पेयजल टंकियो के नीचे स्टील की ट्रे लगाने ताकि उस पर जंग ना लगे व आसपास समुचित सफाई व्यवस्था रखने के लिए कहा। कलेक्ट्रेट में विभिन्न स्थानों पर संचालित पेयजल व शौचालय की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जगह-जगह संकेतक लगाने के लिए कहा ताकि वहां आमजन सुगमता से पहुंच सके।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोषागार के सामने आदि स्थानों पर लगे विभिन्न पेड़ों आदि की छटाई कराने के लिए कहा। उन्होंने एनआईसी कार्यालय के पीछे की ओर पड़े कबाड की नीलामी कर कर वहां समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट में बनाए गए पार्कों को पुनर्जीवित करते हुए विभिन्न प्रजातियों के अच्छे फूल वाले पौधों को लगाने तथा बेंच लगाने के लिए कहा ताकि वहां आम लोग बैठ सकें साथ ही पार्क का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराकर 01 जनवरी 2025 को उसका उद्घाटन करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा, बंदोबस्त अधिकारी रामकिशोर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular