महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों के वादों में संवेदनशील होकर कार्य करे- जिलाधिकारी
बदायूँः ब्यूरो चीफ आकाश गुप्ता – जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में अभियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभियोजन अधिकारियों व शासकीय अधिवक्ताओं को दावों से ज्यादा निस्तारण करने, गवाहा के संपर्क में रहने व वादों की ठीक प्रकार से पैरवी कर निस्तारण कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी से कहा कि वह संबंधित जीडीसी व एपीओ से लंबित वादों व उसके सापेक्ष निस्तारण की स्थिति की जानकारी लिखित में लें। जिलाधिकारी ने विभिन्न श्रेणी के अपराधों से संबंधित वादों की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होंने तामिला के सापेक्ष उपस्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर अभियोजनवार डाटा को समय से फीड करते हुए अद्यतन रखने के लिए भी कहा। उन्होंने महिला अपराधों व बच्चों से संबंधित अपराधों के वादों की ठीक प्रकार से पैरवी करने तथा इस प्रकार के वादों में संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, जीडीसी, एपीओ आदि मौजूद रहे।