indiatimes7.com

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी ने तहसील करहल निरीक्षण का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने तहसील करहल निरीक्षण का निरीक्षण किया

तत्काल पुराने वादों का निस्तारण कर अवगत करायें- जिलाधिकारी

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तहसील करहल के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को आदेशित करते हुए कहा कि वादों के निस्तारण की प्रगति पर ध्यान दें, दायरा के अनुसार वादों का निराकरण किया जाए, धारा-34 का कोई वाद 45 दिन से अधिक समय तक लंबित न रहे। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि धारा-34 के 01 वर्ष से अधिक 03 वर्ष से कम के 01-01 वाद तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक करहल के कोर्ट में लंबित है, जिस पर उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कितत्काल पुराने वादों का निस्तारण कर अवगत करायें। उन्होंने भू-अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान आर-06 रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि आर-06 में प्रविष्टियां करते समय लापरवाही बरती जा रही है. उप जिलाधिकारी, तहसीलदार कोर्ट से परवाना जारी होने पर आर-06 में प्रविष्टि की जानी चाहिए लेकिन पत्रावली के आधार पर आर-06 में प्रविष्टियां दर्ज की जा रही है, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तहसीलदार कोर्ट से ई-परवाना जारी किया जाए और उसी के आधार पर आर-06 में अमल दरामद किया जाए, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी कोर्ट से जारी परवाने भी पत्रावली में सुरक्षित रखे जाएं, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आर-06 रजिस्टर का समय-समय पर अवलोकन करें।श्री सिंह ने अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान कहा कि बस्तों में अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुर्रा जरावन में तत्कालीन लेखपाल द्वारा गलत विरासत दर्ज की गई, अविवाहित पुत्र की मृत्यु के पश्चात भूमि उसकी मां के नाम दर्ज होनी थी जबकि लेखपाल द्वारा मां के साथ उसके दोनों भाईयों का नाम भी शामिल कर फौती दर्ज की गई। उन्होंने उप जिलाधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि गलत फौती दर्ज करने वाले लेखपाल के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें, तहसीलदार खतौनी में दर्ज नाम को खारिज करने की कार्यवाही करें। उन्होने आपूर्ति अनुभाग के निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मियों से कहा कि राशन कार्ड जारी कराने हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करें, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो, जानकारी करने पर पाया कि तहसील क्षेत्र में 133 दुकानें संचालित हैं, जिनके माध्यम से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने महिला शौचालय में ताला लगा पाये जाने, शौचालय में पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने पर कहा कि तहसील परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे, महिला शौचालय की तत्काल नगर पालिका के माध्यम से सफाई कराकर चालू कराया जाये। 6जिलाधिकारी ने थाना करहल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक को आदेशित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर की निरंतर निगरानी की जाए, रजिस्टर नंबर, भाग-5 में अंकित हिस्ट्रीशीटर की प्रतिवर्ष प्रविष्टियां की जाएं, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर अद्यावधिक नहीं है, इसे तत्काल अपडेट किया जाए। उन्होंने त्योहार रजिस्टर के अवलोकन के दौरान निर्देश देते हुये कहा कि रजिस्टर में दशहरा, होली, मुहर्रम आदि त्यौहारों का विवरण अंकित है परंतु इन त्योहारों में हुए वाद-विवाद का अंकन नहीं किया गया है, त्योहारों पर होने वाले वाद-विवाद का भी अंकन त्यौहार रजिस्टर में किया जाए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी से कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल सक्षम स्तर से प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शस्त्रागृह, सी.सी.टी.एन.एस. कक्षा का भी निरीक्षण कर शस्त्र रिकॉर्ड, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया के संबंध में ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों से जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उप जिलाधिकारी करहल नीरज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी करहल अजय पाल सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, प्रभाकर गंगवार, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular