भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के दौरान मौके पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों को शांतिभंग की धाराओं में करें पाबंद- जिलाधिकारी
मैनपुरी- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के साथ थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली सदर, थाना दन्नाहार में फरियादियों की शिकायतें सुनने के दौरान प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को आदेशित करते हुए कहा कि भूमि संबंधी विवादों की शिकायतों के समाधान के प्रति बेहद संवेदनशील रहें, भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों पर थाने से ही पुलिस, राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर मौके पर भेजकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में समस्या का समाधान कराया जाये, टीम को मौके पर जाने का थाने की जी.डी. में पूरा विवरण अंकित किया जाए साथ ही टीम के वापस आने पर मौके पर की गई कृत कार्यवाही का भी विवरण अंकित किया जाए, भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर विलंब न हो यदि मौके पर किसी के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जाए तो उसे भारी मुचलके में पाबंद किया जाए। उन्होने कहा कि पैमाइश, सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों पर राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही करे, एक बार पैमाइश, कब्जा हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाये तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर प्रभावी कार्यवाही की जाये। श्री सिंह ने थाने पर मौजूद राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों से कहा कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र की विवादित भूमि की जानकारी रखें, सार्वजनिक भूमि पर कहीं अनाधिकृत कब्जा हो तो उसे तत्काल हटवाया जाये, थाना समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में विवादित भूमि के प्राप्त प्रकरण के संबंध में राजस्व, पुलिस की टीम मौके पर जाकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें, मौके पर मौजूद संभ्रांत व्यक्तियों के भी कृत कार्यवाही पर हस्ताक्षर कराए जाएं। उन्होने कहा कि जन-शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर विलंब न हो, फरियादी को तत्काल राहत मिले, आमजन के बीच संदेश पहुंचे कि शासन-प्रशासन उनकी शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण के लिए संवेदनशील है। सदर कोतवाली में जन-समस्या सुनने के दौरान घमुर्रा मौजा अंगौथा नि. अजय कुमार सिंह ने गाटा संख्या-426, 4590, 4012 पर अनाधिकृत कब्जा करने, मुं. खरगजीत नि. सूरजभान गुप्ता ने बैनामें में दर्ज एरिये से अधिक पर विपक्षी द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर निर्माण किये जाने, थाना दन्नाहार में नगला गुलाब मौजा कुचेला नि. वीरसिंह ने पक्की मेढ़बंदी होने के बाद कानूनगो, लेखपाल द्वारा लगवायी गयीं मुड्ढियों को विपक्षीगणों द्वारा उखाड़कर पुनः कब्जा किये जाने, नगला रामचरण मौजा बड़ा गांव नि. बिजेन्द्र सिंह ने गाटा संख्या-1167, 1416 पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने थानाध्यक्ष दन्नाहार, क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित करते हुये कहा कि आज ही मौके का स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों, गांव के संभ्रात व्यक्तियों से संवाद कर जानकारी करें, यदि शिकायत सही हो तो अवैध रूप से निर्माण करने वालों, पक्की मुड्ढी उखाड़ने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर फरियादी को राहत प्रदान करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, तहसीलदार सदर विशाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष दन्नाहार के अलावा अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।