indiatimes7.com

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी ने बेवर में संचालित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने बेवर में संचालित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज अचानक नगर पंचायत बेवर द्वारा 01 करोड़ 68 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक केंद्र, बेवर नगर पंचायत द्वारा संचालित गो-आश्रय स्थल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मानपुरहरी एवं सहकारी समिति बेवर का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्ष 2022-23 में निर्मित सामुदायिक केंद्र (बारात घर) के निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि सामुदायिक केंद्र में शादी समारोह हेतु रू. 11 हजार का शुल्क निर्धारित किया गया है लेकिन बुकिंग बहुत कम हो रही है, जिस पर उन्होंने कहा कि निर्मित बरात घर का आमजन को लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे प्रबंध किए जाएं कि आम लोग इसका फायदा उठा सकें, ज्यादा बुकिंग हांे ताकि नगर पंचायत की आय में वृद्धि हो और सामुदायिक केन्द्र का बेहतर ढंग से रख-रखाव हो सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि बारात घर में कई स्थानों पर सीलन के कारण प्लास्टर उखड़ रहा है, शौचालय में गंदगी व्याप्त है, साफ-सफाई का पूरी तरह अभाव दिखा, जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक केंद्र के रख-रखाव, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। श्री सिंह ने बेवर में संचालित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि वर्ष 2022-23 में निर्मित 100 क्षमता की गौशाला में 160 निराश्रित गोवंश उपलब्ध हैं, संरक्षित गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध पाया, गोेवशों के गोबर से बायोगैस प्लांट संचालित था लेकिन टैंक लीक होने के कारण बायोगैस प्लांट बंद मिला, जिस पर उन्होंने तत्काल बायोगैस प्लांट के टैंक की मरम्मत कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि संरक्षित गोवंशों की बेहतर देखभाल की जाए, उन्हें समय से भूसा-चारा खिलाया जाए, सर्दी से बचाव हेतु मुकम्मल व्यवस्था की जाएं, पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण कर संरक्षित गोवंशों की देखभाल करें। उन्होंने सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान पाया कि किसानों को निर्धारित मूल्य रू. 270 की दर से 03-03 बोरी यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है, केंद्र पर अधिक किसान मौजूद होने के कारण वितरण में असुविधा हो रही है, जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बेवर को आदेशित करते हुए कहा कि केंद्र पर पुलिस की मौजूदगी में लाइन लगाकर यूरिया का वितरण कराना सुनिश्चित करंे, जनपद मंे यूरिया, डीएपी, अन्य उर्वरकांे की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होने किसानो से कहा कि यूरिया, डीएपी को लेकर परेशान न हो, सभी सहकारी समितियों के अलावा निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा मंे उर्वरक उपलब्ध हैं, किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मानपुरहरी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शैक्षिक वातावरण का स्तर खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टॉफ को निर्देशित किया कि छात्रों के साथ मेहनत कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करें, निरीक्षण के दौरान एल.टी. अल्पना सत्यार्थी, मुरार सिंह, प्रवक्ता मीनू गुप्ता चिकित्सा अवकाश पर बताई गई जबकि मंजू कश्यप विद्यालय समय से पूर्व ही विद्यालय से जा चुकीं थीं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलक्षणा शर्मा ने बताया कि विद्यालय में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान का शिक्षक न होने के कारण छात्राओं को संबंधित विषय में असुविधा हो रही है, शिक्षक की नियुक्ति हेतु कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिख अनुरोध किया जा चुका है, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 196 छात्रांे के सापेक्ष 109 छात्र उपस्थित मिले, कक्षा-06 में 26 के सापेक्ष 12, कक्षा-07 में 20 के सापेक्ष 11, कक्षा-08 में 43 के सापेक्ष 12, कक्षा-09 में 29 के सापेक्ष 20, कक्षा-10 में 24 के सापेक्ष 13, कक्षा-11 में 21 के सापेक्ष 15 एवं कक्षा-12 में 33 के सापेक्ष 26 छात्राएं उपस्थित मिलीं, कक्षा-08 तक के छात्रों को आज मध्यान्ह भोजन में तहरी उपलब्ध करायी गयी, आई.सी.टी. लैब में 10 कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास हेतु बोर्ड विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है लेकिन प्रशिक्षण के अभाव में अभी इसका संचालन नहीं हो पा रहा है जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका को आदेशित करते हुए कहा कि तत्काल प्रशिक्षण पूर्ण कराकर स्मार्ट क्लास प्रारंभ करायंे ताकि बच्चों को नवीन तकनीकी से शिक्षा प्रदान की जा सके, विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत प्रशिक्षक योगेश माथुर द्वारा छात्राओं को आत्म रक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत बेवर सरितकांत भाटिया, अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, अनिल सक्सैना, वीरेश पाठक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular