indiatimes7.com

Homeबदायूंजिलाधिकारी ने विश्व क्षयरोग दिवस पर हस्ताक्षर कर की जागरूकता हस्ताक्षर अभियान...

जिलाधिकारी ने विश्व क्षयरोग दिवस पर हस्ताक्षर कर की जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

जिलाधिकारी ने लिए पांच टीबी मरीज गोद, सभी को दी पोषण पोटली


बदायूँ रिपोर्ट जिला क्राइम रिपोर्टर आकाश गुप्ता- विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट बदायूं में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किये। जिलाधिकारी द्वारा 05 टी0बी0 के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी। इसके बाद गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में एक संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में कु अनामिका भारती ने प्रथम, कु महविश ने द्वितीय, कु प्रिया सिंह ने तृतीय एवं कु अंशिका ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉ विनेश कुमार ने गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य एवं उनके स्टॉफ द्वारा विशेष सहयोग करने पर एक प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में सुषमा, सनी दुवे, डॉ शिखा पाण्डेय, डॉ अवनीशा वर्मा, डॉ काजल दास एवं छात्रा महविश के द्वारा एड्स के बारे में विचार व्यक्त किये। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया की एड्स एच आई वी से संक्रमित ब्लड को दूसरे व्यक्ति में चढ़ाने से, एच आई वी संक्रमित व्यक्ति के लगाए गए सिरिंज से दूसरे व्यक्ति को,एच आई वी संक्रमित महिला से होने वाले बच्चे को एवं असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से एह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इन्ही चार कारणों से बचकर हम इस बीमारी से बच सकते हैँ। जिले में इस वर्ष अभी तक कुल 112 एच आई वी के मरीज निकले हैँ जिसमें 76 पुरुष,29 महिला, एवं इतने 07 बच्चों को एच आई वी के मरीज निकले हैँ।डॉ काजल दास ने छात्राओं को बताया की इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देश्य छात्र छात्राओं, एवं समाज में जागरूकता फैलाना है एड्स की बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है जागरूकता ही बचाव है स गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ इंदु शर्मा के द्वारा की गयी एवं संचालन बृजेश राठौर द्वारा किया गया। संगोष्ठी में डॉ सरला चक्रवर्ती,डॉ श्रद्धा यादव, डॉ शुभी, डॉ अनीता सिंह, डॉ प्रीति वर्मा, डॉ वबिता, डॉ इति अधिकारी, डॉ वंदना वर्मा, सुदेश सक्सेना, संदीप राजपूत, रेशम बती,शंकर, सूरजपाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular