indiatimes7.com

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-सुनवाई...

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-सुनवाई सुनी

रिपोर्ट /अवनीश कुमार

मैनपुरी – संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-सुनवाई के दौरान जब जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख भैंसरोली नि. जनवेद ने गाटा संख्या- 536, 62ग, 81ख, 149ड, 527, 293, 473 में अंकित खातेदार का नाम बबलू पुत्र कोतवाल सिंह दर्ज कर दिया गया है जबकि खातेदार का नाम जनवेद सिंह है, मद्दापुर खास नि. झब्बू लाल ने बताया कि उसका नाम खतौनी में गलती से झब्बू लाल के स्थान पर बबलू लाल दर्ज हो गया है, मधुपुरी नि. सरमन बाबू ने बताया कि उसका नाम भी सरमन बाबू के स्थान पर सरमन लाल अंकित किया गया है, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खतौनी, राजस्व अभिलेखों में नाम गलत दर्ज होने की तमाम शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि कर्मियों द्वारा नाम दर्ज करते समय ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मौके पर ही तीनों शिकायतकर्ताओं से अभिलेख प्राप्त कर तत्काल नाम ठीक कराकर फरियादियों को राहत प्रदान करते हुए कहा कि नाम फीड करते समय विशेष सावधानी बरती जाए, गलत नाम अंकित, फीड करने वालों को चिन्हित कर उनका भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए।
चड़रऊआ परिगवां नि. विनोद कुमार, गिरीश चंद्र, स्वदेश ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-899 पर गांव के दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत पर दि. 28 दिसंबर को नायब तहसीलदार, पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कर अनाधिकृत कब्जा हटवाकर प्रार्थी को कब्जा दिला दिया गया था परंतु दबंग विश्व प्रकाश, शनि कुमार, विपिन कुमार, सागर ने पुनः मेढ लगाकर कब्जा कर लिया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक एलाऊ को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश के उपरांत भूमि पर जबरन कब्जा करने वालों के विरुद्ध धारा-151 में कार्यवाही की जाए, कहीं भी एक बार पैमाइश के उपरांत अतिक्रमण हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसे भू-माफिया में चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाये। ग्राम छाछा नि. सरिता, राम देवी, मोहर श्री, सतेन्द्र प्रताप, हरि श्ंाकर, अनूप किशोर, चन्द्रकेश, मन्जू देवी, लाली, सुमन, ज्ञान सिंह, सुनीता, रीता, विमलेश आदि ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से गाटा संख्या-1408 की वर्ष 1993 से 2010 तक की नौटेरी रजिस्ट्रीकृत मान्य करने, उक्त गाटे की 103 हे. भूमि को ग्राम समाज में सुरक्षित कराये जाने, भूमि का गलत ढंग से बैनामा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की, जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी से कहा कि प्रकरण की गहनता से जॉच कर अनाधिकृत रूप से नौटेरी के माध्यम से किये गये बैनामों में स्टॉप कमी, धोखाधड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करंे साथ ही ग्राम सभा की भूमि की पैमाइश कराकर संरक्षित करें।
आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 47 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की। मक्खनपुर नि. राम किशोर ने खसरा संख्या में संशोधन कराये जाने, मक्खनपुर नि. मेवाराम ने भूमि गाटा संख्या-446 पर सरनाम सिंह, धनीराम, धर्मपाल द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने, बघिरूआ नि मनोज कुमार ने विपक्षीगण द्वारा फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी से बैनामा कराकर जबरन किये गये निर्माण कार्य को रोके जाने की शिकायत अपने प्र्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, नगला दीपा अहिरवा नि. कुलदीप यादव ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा के प्राथमिक विद्यालय की चाहरदीवारी से गांव के दबंग अनार सिंह ने जबरन कब्जा कर दीवार बनाकर टिनशैड डाल रखा है, दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, जिस कारण ऑगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को खतरा बना हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ऑगनबाड़ी केन्द्र परिसर में बने अनाधिकृत निर्माण को हटवाने के निर्देश दिये, शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुन उपस्थित थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डय, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार गौरव कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular