indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेला परिसर का...

जिलाधिकारी ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेला परिसर का निरीक्षण किया

रिपोर्ट विजय कुमार

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ चैत्र नवरात्र मेला कार्यक्रम व जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया। डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में बेहतर साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतेजाम रखा जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की नियमित तौर पर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने 29 मार्च से 14 अप्रैल 2025 तक माँ शाकुम्भरी देवी मेला क्षेत्र के मार्गों पर उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का संचालन, आवागमन पूर्णतः निषेध किया है। थाना मिर्जापुर स्थित माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ चैत्र नवरात्र मेला 14 अप्रैल 2025 तक लगेगा, जिसमें श्रद्धालुगण एवं दर्शनार्थी दर्शन हेतु ट्रैक्टर-ट्रॉली,बस, कार, दोपहिया वाहन तथा पैदल माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular