ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या जिले में जिला पंचायत अध्यक्षा ने श्रीमती रोली सिंह ने संविधान निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए कौशल पुरी कॉलोनी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पति व सामाजिक कार्यकर्ता *आलोक सिंह रोहित* भी उपस्थित रहे। दोनों ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें सत सत नमन किया और उपस्थित लोगों को उनके संघर्ष, शिक्षा, और सामाजिक समरसता के संदेशों से अवगत कराया। *श्रीमती रोली सिंह* ने कहा कि बाबा साहब न केवल वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले महान नेता थे, बल्कि उन्होंने भारत को एक मजबूत संविधान देने का कार्य भी किया। *आलोक सिंह रोहित* ने कहा कि आज भी डॉ. अंबेडकर के विचार सामाजिक समानता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।