अयोध्या (रिपोर्ट -फूलचन्द्र )जिला पंचायत हरिश्चंद्र निषाद की अगुवाई में अयोध्या आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर कार्यक्रम में नायब तहसीलदार तारून राम खेलावन ने पहुंचकर लोगों का दिल जीते, वितरित किए दवा एवं चश्मा , लोगों की सेवा , सबसे बड़ा धर्म -नायब तहसीलदार रामखेलावन उन्होंने अपने उद्बोधन में आशीर्वाद देते हुए कहा कि हास्पिटल परिवार एवं जिला पंचायत हरिश्चंद्र निषाद के कार्यो की सराहना करता हूं ,अयोध्या जिले में तारुन ब्लाक क्षेत्र के गांव सभा बरांव पंचायत भवन पर तारुन द्वितीय से सदस्य जिला पंचायत हरिश्चंद्र निषाद की अगुवाई में अयोध्या आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में बतौर अतिथि पधारे नायब तहसीलदार रामखेलावन द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,शिविर के आयोजक मण्डल हरिश्चंद्र निषाद व टीम द्वारा नायब तहसीलदार राम खेलावन का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया,तथा बुके व बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया,नायब तहसीलदार राम खेलावन द्वारा शिविर में आये हुए नेत्र रोगियों को नेत्र चिकित्सक द्वारा लिखे गए नम्बर के चश्मे को निशुल्क वितरित कर लोगों का उत्साह वर्धन किया गया,शिविर में गरीब लोगों की उमड़ी भीड़ से गदगद दिखे नायब तहसीलदार रामखेलावन द्वारा आयोजक मण्डल को सहयोग के तौर पर अच्छे कार्य हेतु एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत करने का कार्य भी किया गया,अगल बगल गांव के ग्रामीण महिला व पुरुषों द्वारा बड़ी संख्या में आंखों की जांच करवाकर शिविर में निशुल्क दवा और चश्मा प्राप्त कर लाभ उठाया गया,शिविर में लगभग 600 लोगों द्वारा पंजीकरण करवाये जाने की खबर है,नायब तहसीलदार राम खेलावन द्वारा बताया गया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवाकर,धूल व कण से अपनी आंखों को बचाना चाहिए, डा0प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि बरांव सचिवालय भवन पर नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है।नेत्र चिकित्सालय मोतिया बिन्द के रोगियों को अपने वाहन से अस्पताल अयोध्या ले जाकर,निशुल्क ऑपरेशन कर रोगियों के घर तक निशुल्क पहुचने का कार्य करता है,जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद द्वारा बताया गया कि अपने जिला पंचायत क्षेत्र में अपने प्रधानी के कार्यकाल से लगभग 50 नेत्र चिकित्सा शिविर मेरे सहयोग लगाया जा चुका है। ऐसे लोगों को शिविर के माध्यम से लाभ दिलाने निरंतर प्रयास रत रहता हूं जो असहाय निर्धन गरीब है जो अपना इलाज आर्थिक के अभाव में नहीं करा पा रहे हैं आगे भी निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र शिविर का आयोजन मेरी अगुवाई में ईश्वर की कृपा से होता रहेगा। सचिवालय बरांव भवन पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आए हुए ग्रामीण अंचलों से महिलाओं पुरुषों को धन्यवाद ज्ञापित किया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चिकित्सालय की तरफ से विपिन बिहारी, लाल, रोहनगुप्ता, दिलीप शर्मा, ऋषि उपाध्याय आदि सहयोगी के रूप में शामिल।आयोजक मण्डल में हरिश्चंद्र निषाद व उनके सहयोगी शिविर में सहयोग करते नजर