indiatimes7.com

Homeमैनपुरीजिला स्तरीय किसान सम्मान दिवस आयोजित होगा

जिला स्तरीय किसान सम्मान दिवस आयोजित होगा

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मा. स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर दि. 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र पर जिला स्तरीय किसान सम्मान दिवस आयोजित होगा, इस अवसर पर किसान मेले के आयोजन में जनपद में सर्वाधिक फसल उत्पादन करने वाले कृषकों को पुरुस्कृत करते हुए मेले में उपस्थित कृ षकों को कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित वृद्धि, कृषकों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में उन्नयन तथा शासन द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ. किसानों से सम्बन्धित कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन समाज कल्याण, पचांयतीराज, ग्राम्य विकास, लघु सिंचाई, सहकारिता बैंक, कृषि यंत्र निर्माता, खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायन आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करते हुए योजनाओं के अन्तर्गत दी जाने वाली सुविधाएं किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान मेले में लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया, विद्युत विभाग, मण्डी, विपणन, इफको, कृभकों, बीज उत्पा. कम्पनी, कृषि यंत्र से सम्बन्धित कम्पनी, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग द्वारा भाग लिया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त दिवस पर प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर किसान सम्मान दिवस मनाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular