indiatimes7.com

HomeUncategorizedझाड़ियों में मिली नवजात बच्चीः स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाई जान

झाड़ियों में मिली नवजात बच्चीः स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाई जान

अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) जनपद के अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार सुबह कुछ लोगों को झाड़ियों से एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। स्थानीय निवासी प्रेम कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए झाड़ियों से नवजात बच्ची को बाहर निकाला। तुरंत खण्डासा पुलिस को सूचित किया पुलिस और चिकित्सा टीम की तत्परता से बची बच्ची की जान। खण्डासा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को कब्जे में लिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खण्डासा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची स्वस्थ है। इसके बाद चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर किया। जहां उसे विशेष देखभाल में रखा जाएगा। बच्ची का वजन 2 किलो, डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी चाइल्ड केयर सुपरवाइज़र घनश्याम ने बताया कि नवजात बच्ची का वजन 2 किलो है और उसकी हालत स्थिर है। बच्ची को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। झाड़ियों में मिली बच्ची, लोगों की भीड़ जुटी घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे। प्रेम कुमार यादव ने सूझबूझ से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा और उनकी टीम ने तुरंत नवजात को अस्पताल पहुंचाया। चाइल्ड केयर टीम के सदस्यों घनश्याम और प्रीति ने भी मौके पर पहुंचकर बच्ची की देखरेख की। बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने कहा है कि बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे आवश्यक कानूनी और सामाजिक प्रक्रियाओं के तहत उचित देखरेख में दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular