अयोध्या रिपोर्ट मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत- मवई चौराहे पर ओवर ब्रिज डबुल नहर के पास ट्रक का अचानक फटा टायर। रेलिंग से टकराई एक और टेलर ट्रक उसी में भिड़ी।दोनों ट्रक हाइवे पर पलट गए।बड़ा हादसा होते होते बचा।घटना स्थल पर थानाध्यक्ष मवई पुलिस दल के साथ तत्काल पहुंचे।हाइवे पर लगा जाम।पुलिस ने कराया वन वे यातायात।