indiatimes7.com

Homeमैनपुरीटैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा आगामी चुनाव के सम्बन्ध में गोष्ठी का...

टैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा आगामी चुनाव के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजित

मैनपुरी – टैक्सेशन बार एसोसिएशन मैनपुरी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता, एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता ने की और आगामी टैक्सेशन बार एसोसिएशन का चुनाव की जानकारी दी। प्रांतीय सदस्य एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवेशन (चुनाव) 25 एवं 26 जनवरी 2025 को शिकोहाबाद में आयोजित होना है। जिसमें संपूर्ण प्रदेश के कर अधिवक्ताओं द्वारा भाग लिया जाएगा। गोष्ठी का मुख्य उद्देश आगामी चुनाव को सफल बनाना है। सचिव पवन मिश्रा ने बताया कि एक बार फिर एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ उक्त चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुनाव लड़ रहे है। जिन्हें हम सबको मिलकर जिताना है और मैनपुरी का नाम एक बार पुनः रोशन करना है। एडवोकेट सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश टैक्सेशन बार एसोसिएशन का चुनाव सदैव बनारस, प्रयागराज और बड़े नगरों में आयोजित हुआ है। पहली बार हमारे पड़ोसी जिले में आयोजित किया जा रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है। गोष्ठी में मौजूद एड. अखिलेश गुप्ता, एड. अमित जौहरी, एड. कन्हैया कुलश्रेष्ठ, एड. विकास नंदन कुलश्रेष्ठ, एड. रजत सक्सेना, एड. हिमालय राज प्रधान, एड. नारायण गुप्ता, एड. रोहित पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular