बेवर -थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामजद द्वारा सड़क पर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी उसके बाद ट्रैक्टर चालक ऑटो को अपने घर जबरन ले गयाl रात में ऑटो में आग लगा दी।पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर थाने में दी गई है।मामले के अनुसार ग्राम भारतपुर निवासी राहुल कुमार जाटव पुत्र देवेंद्र सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वे गुरुवार को सुबह 9बजे अपने ऑटो से अपनी अनुज वधू वैशाली पत्नी रवी कुमार को लेकर जासमई की तरफ आवश्यक कार्य हेतु जा रहे थे। तभी रास्ते में शिवपाल सिंह चौहान पुत्र त्रिभुवन सिंह चौहान निवासी मोहनपुर जासमई ने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी अनुज वधू वैशाली को काफी चोटें आईं।इसके बाद वे घर आ गए।बाद में उनके घर पहुंचकर नामजद शिवपाल व अन्य साथी ऑटो को जबरन अपने साथ अपने घर ले गए।और रात में ऑटो में आग लगा दी।जिससे ऑटो पूरी तरह से जल गया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।