मैनपुरी- प्रथम विश्व ध्यान दिवस के रूप मे ध्यान दिवस का आयोजन किया गया l आर्ट आर्फ लिविंग के संस्थापक समाज सुधारक विश्व गुरु श्री श्री रविशंकर जी के निर्देशन में एक कार्यक्रम श्री श्री ज्ञान मंदिर महिगवा एवं डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सदन में संयुक्त रूप से मनाया गया l जिसका नेतृत्व श्री श्री ज्ञान मंदिर के अध्यापक बिजेंद्र सिंह ने किया l उन्होंने बताया की ध्यान करने से हमारी सभी मानसिक थकावट कई प्रकार की टेंशन दूर होने के साथ साथ यह मन बुद्धि को एकाग्र करने की शक्ति करता है। ध्यान से मन को शांति मिलती है। यह ध्यान दिवस विश्व में पहली बार मनाया जा रहा है । इस कार्य क्रम मे सैकड़ो बच्चों सहित संस्थाओ के अध्यापको ने भी भाग लिया। बच्चे बहुत ही उत्साहित व खुश नजर आ रहे थे।