रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या। एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर ने अलग-अलग सर्किल के तीन चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर।जिसमे सर्किल रुदौली के माँ कामाख्या धाम चौकी प्रभारी अक्षय पटेल,सीओ सदर सर्किल के सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप सिंह व सीओ सिटी सर्किल के सहादतगंज चौकी इंचार्ज शेखर नाथ सिंह हुये लाइन हाजिर,एसएसपी राज करन नैय्यर ने तीनों चौकी प्रभारियों को भेजा पुलिस लाइन।हालांकि तीनों चौकिया पर अभी नई तैनाती नहीं की गई है।