
रिपोर्ट स्टेट हेड भूदेव सिंह प्रेमी

बदायूं। ग्राम दिधौनी में चल रही तीन दिवसीय बौद्ध कथा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में जारी है। इस धार्मिक आयोजन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र को झांकियों और प्रवचनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कथा वाचक कजल , अनुपम शास्त्री ने अपने सशक्त और प्रेरणादायक प्रवचनों के माध्यम से बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन, सामाजिक क्रांति और बौद्ध धर्म की ओर उनके झुकाव को गहराई से समझाया। कथा के दौरान गीत-संगीत और भजन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंच पर दिखाई गई झांकियों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के जन्म, शिक्षा, संविधान निर्माण और धर्म परिवर्तन जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम गोपाल शाक्य रवि सागर, नरेश सागर, ऋषिपाल सागर और मेहरबान सागर देवेंद्र बृजभान अध्यापक मोहल्ला नंबर एक से रामधुन राम अवतार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ग्रामवासियों की बड़ी संख्या ने कथा में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया और बाबा साहेब के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। इस तीन दिवसीय कथा कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता और बौद्ध विचारधारा का प्रचार-प्रसार रहा, जो ग्रामीण क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश लेकर आया।स्टेट ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी