अयोध्या (ब्यूरो चीफ -फूलचन्द्र )महिला पुलिस टीम द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिस टीम द्वारा आपरेशन शील्ड़- एसिड की अवैध बिक्री एवं वितरण के विरुध्द अभियान व आपरेशन डेस्ट्राय के दृष्टिगत अश्लील साहित्य, पुस्तकें सामग्री आदि की विभिन्न स्थानों/दुकानों पर चेकिंग कर हिदायत दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन के निर्देशन में अयोध्या महिला पुलिस टीम द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत विभिन्न अभियान चलाकर बालिका, छात्रा एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु नगर के साथ ही गांवों से लेकर गली, मोहल्ले, शिक्षण संस्थानों में चौपाल लगाकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु चलाये जा रहे मिशन नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारियां दी गई। उसके बाद विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियों स्क्वायड, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत आत्मरक्षा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साइबर सुरक्षा हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
थानों की महिला पुलिस टीम द्वारा आपरेशन शील्ड़- एसिड की अवैध बिक्री एवं वितरण के विरुध्द अभियान व आपरेशन डेस्ट्राय के दृष्टिगत अश्लील साहित्य, पुस्तकें सामग्री आदि की विभिन्न स्थानों/दुकानों पर चेकिंग कर हिदायत दी गयी
Sourceब्यूरो चीफ -फूलचन्द्र