अयोध्या (ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र ) जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तारडीह मे स्थित धार्मिक स्थल कमरिहा बाबा के समीप स्थित मैदान पर रविवार को परम्परागत मेले के साथ साथ दंगल का आयोजन किया गया। उक्त दंगल व मेला में क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल का आखरी और फाइनल मुकाबला शाम को भगवान दीन अयोध्या एवं कनक राम बाराबंकी के मध्य हुआ जो बराबरी पर रहा। दंगल के रेफरी हीरालाल यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजक समिति के अध्यक्ष राम शंकर यादव, बालक राम, अनंतराम, गोली यादव, राघव राम यादव, लाल जी यादव द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया गया। मेला एवं दंगल के अध्यक्ष राम शंकर यादव ने बताया कि दंगल बहुत ही शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण रुप से संपन्न हुआ है। यहां के निवासी जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि तमसा नदी तट पर स्थित पौराणिक स्थल कमरिहा बाबा तारडीह के मैदान में एम द्वितीय को कुश्ती व दंगल का आयोजन होने के साथ मेले का भी आयोजन होता चला आ रहा है।