मैनपुरी- कुरावली क्षेत्र गांव में कहासुनी करते हुए व्यक्ति को उसी के गांव के लोगो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की, जिसकी तहरीर पुलिस को देते हुए व्यक्ति ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र ग्राम कोकदा में ब्रजेश कुमार पुत्र राम सनेही लाल निवासी ग्राम कौकदा, कुरावली के साथ वही के दबंगों यशवीर पुत्र सौदान सिंह, सुमित कुमार पुत्र यशवीर सिंह और सुनीता देवी पत्नी यशवीर सिंह निवासीगण ग्राम कौकदा थाना कुरावली ने कहा सुनी करते हुए गाली गलौज कर मारपीट कर दी। जिसकी तहरीर देते हुए ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिना वजह गाली गलौज कर रहे थे जिसका विरोध करने पर दबंग उग्र हो गए और लाठी डंडों ने मारपीट कर वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।