बरेली रिपोर्ट विजय कुमार- अहियापुर में दलित समाज के लिए न्याय की मांग!आज ग्राम अहियापुर, थाना बिथरी चैनपुर, में दलित समाज के एक मामले को लेकर भीम आर्मी की टीम ने प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की।मौजूद रहे:विकास बाबू एडवोकेट (मंडल अध्यक्ष)सुशील कुमार गौतम (जिला अध्यक्ष)सैम मैसी (जिला उपाध्यक्ष)चंदन सागर प्रतिनिधि, यशपाल सागर मंडल प्रचारक, विनय सिंह मंडल संगठन सचिव विकास बाबू एडवोकेट आदि l