बदायूं (संवाददता आकाश गुप्ताा) थाना कुंवर गांव में धारदार हथियार से किया हमला जिला बदायूं ग्राम कुंवर गांव थाना कुंवर गांव में निवासी सोनपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति जो की उनके घर के पास के मंदिर पर सो रहा था इसी बीच निवासी सोनपाल ने अज्ञात व्यक्ति पर सुबह 3.30 बजे तलवार से हमला कर दिया बताया जा रहा है की सोनपाल की दिमागी हालत ठीक नही है सोनपाल पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के सोनपाल को हिरासत में ले लिया है l