रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । शहर में नगर निगम की लापरवाही से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सदर बाजार क्षेत्र में पक्का तालाब की सफाई के दौरान निगम की ओर से बरती जा रही लापरवाही से समस्या और बढ़ गई है पिछले दो दिनों से चल रही सफाई में नगर निगम ने बिना ढके ट्रैक्टर ट्रालियों का इस्तेमाल किया जा रहा है सड़क पर बने गड्डों में ट्राली के पहिये जाने से धक्का लगता है और मलबा सड़कों पर बिखर जाता है चालक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं शहर में नगर निगम की लापरवाही से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सदर बाजार क्षेत्र में पक्का तालाब की सफाई के दौरान निगम की ओर से बरती जा रही लापरवाही से समस्या और बढ़ गई है ईदगाह से ककरा रोड तक फैली गन्दगी से लोग घरों से बाहर निकलने में भी परेशान हैं तेज हवा चलने पर ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे चलने वाले लोगों को भी गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की । नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है उन्होंने एक्सईएन को सड़कों पर फैले मलबे की सफाई और उचित निस्तारण के निर्देश दिए हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे स्थानीय लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।