indiatimes7.com

Homeशामलीनगर पंचायत की टीम मार्किट को सील करने पहुंची टीम...

नगर पंचायत की टीम मार्किट को सील करने पहुंची टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप

ब्यूरो चीफ शिव कुमार शर्मा

शामली। थाना भवन में नगर पंचायत की मालिक मार्किट पिछले कई वर्षों का टैक्स बकाया। गुरुवार को नगर पंचायत थाना भवन की टीम मार्किट को सील करने पहुंची। टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिशासी अधिकारी से एक दिन का समय मांगने पर नगर पंचायत की टीम वापस लोटी। थाना भवन नगर के में बाजार में चांदनी चौक के पास स्थित मलिक मार्किट में लगभग बारह दुकान है। जिसमें रेडीमेड गारमेंट, कपड़े, जूते, आदि । की दुकान है। मार्किट स्वामी शोएब मलिक द्वारा दुकानों को पगड़ी के आधार पर किराए पर दी गई है। गत वर्षो से दुकानदारों मार्किट स्वामी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। मलिक शोएब के द्वारा दुकानों का टैक्स आठ साल से जमा नहीं किया गया है। नगर पंचायत थाना भवन के अनुसार इन दुकानों पर आठ लाख का टैक्स बनता है। जिसको लेकर नगर पंचायत द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किए गए। इसके बाद भी किसी प्रकार का जवाब मार्किट स्वामी के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया । गुरुवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देश पर मुख्य लिपिक संजय कुमार के द्वारा किया गया। दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानों पर सील लगाने का विरोध किया। नगर पंचायत कर्मचारी से सील लगाने का कारण पूछा। जिस पर टीम ने बताया । कि मार्किट स्वामी ने पिछले आठ साल से टैक्स जमा नहीं कर रहा है। टैक्स आठ लाख बनता है। इस मामले को लेकर मार्किट में हंगामा की स्थिति बनी हुई है। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ।अधिशासी अधिकारी जितेंद्रराणा से दुकानदारों ने निवेदन करते हुए एक दिन का समय मांगा है तथा सील न लगाने का आग्रह किया है। जिस पर नगर पंचायत टीम वापस लौट गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular