indiatimes7.com

Homeअयोध्यानगर पंचायत कुमारगंज मे रावण का किया गया दहन

नगर पंचायत कुमारगंज मे रावण का किया गया दहन

मिल्कीपुर अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत )वर्षों से आयोजित हो रही राम लीला का मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।* बाजार में निकाली गई रथ यात्रा जिस पर प्रतीकात्मक राम, लक्ष्मण और महाबली हनुमान थे सवार, जिसकी अगुवानी बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय ने की। पंचायत भवन के पास लगा दुर्गा पांडाल में मेघनाथ और लक्ष्मण का संवाद तथा राम और रावण का संवाद कार्यक्रम लोगों के लिए रहा आकर्षण का केंद्र। कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो लोग महिलाएं, पुरुषों के अलावा युवक और युवतियों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चे भी रहे मौजूद। संवाद कार्यक्रम के पहले कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतीकात्मक राम और लक्ष्मण का तिलक कर उनकी उतारी आरती। जिसके बाद कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। कुमारगंज बाजार में यह कार्यक्रम वर्ष 1960 से निरंतर किया जा रहा आयोजित। सुरक्षा की दृष्टि से कुमारगंज थाना प्रभारी अमरजीत सिंह अपने दलबल के साथ रहे मौजूद रहे। कुमारगंज आदर्श नगर पंचायत कार्यालय के पास में आयोजित हुआ रावण दहन का कार्यक्रम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular