लक्सर (रिपोर्ट फरज़ाना खातून) दुर्गा चौक नवरात्रि के उपलक्ष में पंचमी बनाई गई lमां मनसा देवी देवी को खुश करने में महा जागरण रखा जिसमें कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर अजय गुप्ता, मनीष चौधरी, अमरीश गर्ग,रहे अजय कपूर, सुधीर गुप्ता ,मोहित वर्मा,डॉ मनोज, अरविंद अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमित राठौर, अरविंद गोयल, देवेन्द्र, रवि Srvaliya, राजकुमार गुप्ता, पाल सिंह रंधावा, आदि लक्सर नगर के सभी लोग शामिल थे।