अयोध्या (ब्यूरो चीफ फूलचंद्र)नवरात्र के प्रथम दिन से जहां नगर के 28 प्रतिमा पंडालों में मां भगवती का आगमन हो गया है और पूजा अर्चना आरंभ हो गई है जिनमे प्रमुख रूप से गणेश नगर मकबरा, नाका हनुमानगढ़ी, जनौरा, ब्रह्मबाबा, अमानीगंज गुरुद्वारा, लक्ष्मणपुरी अमानीगंज,आईटीआई के सामने, बेनीगंज रेलवे क्रॉसिंग, भैरव मंदिर बल्लाहाता, कालीबाड़ी मंदिर धारा रोड, बेगमगंज गढ़ैया, नियावां चौराहा, भीखापुर, कोहारन टोला लालबाग, साइ मंदिर जीजीआईसी के सामने, रामजानकी मंदिर फतेहगंज, लाल कुर्ती, अंजनीपुरम सहित जिले के लगभग 2200 स्थान पर मां भगवती का वही जनपद की रामलीलाए भी गणेश पूजन के उपरांत प्रारंभ हो गई है। प्रमुख रूप से टकसाल चौक, कोठा पार्चा, हैदरगंज, फतेहगंज, साहबगंज,शंकरगढ़ और वजीरगंज जप्ती में रामलीला का भी शुभारंभ हो गया है।केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। महोत्सव से संबंधित प्रमुख कार्यों में नगर निगम, विद्युत विभाग, पी डब्लू डी,वन विभाग, जल निगम नगर इकाई आदि विभागों के कार्य अत्यंत तीव्र गति से चल रहे हैं। केंद्रीय समिति सहसंयोजक गगन जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय समिति के विभाग प्रमुख जे एन चतुर्वेदी, सुप्रीत कपूर, राजेश गौड़, जनार्दन पांडे, अजय विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, रोहित अग्रवाल आदि लगातार भ्रमणशील रहकर तैयारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरणों में है सभी पूजा पंडाल लगभग बनकर तैयार हो गए हैं तथा अगले चार पांच दिनों में सभी मूर्तियां अपने अपने पूजा पंडालों में पहुंच जाएंगी। केंद्रीय समिति के जोनल प्रमुखगण अतुल सिंह, बजरंगी साहू, आलोक शंकर, राजू जायसवाल, अखिलेश पाठक, पवन निषाद, अमित कनौजिया,दीपक गौतम, चंदन गुप्ता, विशाल गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, सुनील मौर्या, अखिलेश वैश्य,अंजनी पांडे आदि ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने की अपील जिला प्रशासन से किया है।