रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ -भूदेव प्रेमी
नवाबगंज, बरेली। जनपद बरेली के नवाबगंज में ₹73.25 करोड़ की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।
उद्घाटन समारोह में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यह विद्यालय उन छात्रों के लिए समर्पित है, जिनके अभिभावक श्रमिक वर्ग से आते हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री सत्यपाल सिंह सैनी, बरेली के सांसद संतोष गंगवार, बरेली के जिला अधिकारी श्री रविंद्र कुमार, नवाबगंज विधायक केशव अग्रवाल, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जनपद बरेली में इस विद्यालय की स्थापना से श्रमिक परिवारों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सरकार की इस योजना की सराहना की। जनपद वासियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई!
इंडिया टाइम 7 न्यूज़