बरेली जिला क्राइम रिपोर्टर आकाश गुप्ता- नव प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन(रजि) की मंडल प्रभारी रचना शर्मा “कुसुम” को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट सहयोग किए जाने के लिए सम्मानित किया गयाl वर्तमान में नव प्रज्ञा फाउंडेशन(रजि) द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा,विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। जिसमें तैयारी कराये जाने में विशेष सहयोग किए जाने हेतु रचना शर्मा (मंडल प्रभारी) को बेसिक प्रतियोगिता रत्न सम्मान 2024* से सम्मानित किया गया।