शाहजहांपुर संवाददाता अनिल कुमार – तिलहर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से हुआ गायब हो गया। पीड़ित पिता ने कोतवाली में युवक को घर पर छोड़कर जाने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई । नवंबर माह में गांव के ही एक किशोर के गुमशुदा होने के बाद उसका शव गन्ने के खेत में मिला था । तिलहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निगोही रोड पर स्थित जन्यूरी गांव के निवासी ग्रामीण प्रहलाद ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई की ,कि उनका 16 वर्षीय पुत्र घर से कहीं गायब हो गया है पीड़ित पिता के अनुसार वह अपने खेत में जब काम करने गए थे ,तो उनका पुत्र पवन घर पर ही मौजूद था, लेकिन जब वह खेत से वापस आए ,तो पवन घर में नहीं था । जिसके बाद उन्होंने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, यहां तक की अपनी रिश्तेदारी में भी उसके बारे में जानकारी ली, लेकिन पवन का कहीं कोई पता नहीं चल पाया । कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण प्रहलाद की सूचना के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए सूचना के आधार पर गुमशुदगा दज करत हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी हैपिता प्रहलाद ने गांव के ही दो लोगों के ऊपर अपने पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है गुमशुदा पुत्र शादी बारातों में कभी कभार वेटर का काम करता था ।ज्ञातव्य हो कि इसी गांव के ग्रामीण हीरालाल के गुमशुदा 12 वर्षीय पुत्र विवेक का शव गुमशुदा होने के बाद गांव के ही एक गन्ने के खेत में लगे हुए पेड़ की टहनी से लटकता हुआ पाया गया था । कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना दर्ज करने के बाद पवन की तलाश की जा रही है ।