indiatimes7.com

Homeमैनपुरीनिर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्माणाधीन परियोजनाएं हों...

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्माणाधीन परियोजनाएं हों समय से पूर्ण- जिलाधिकारी

मैनपुरी ( रिपोर्ट अवनीश कुमार) अजनी कुमार सिंह ने सी.एम. डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति शहरी-ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह की सी.सी. लिमिट, बी.सी. सखी, फैमिली आईडी, भवन निर्माण, मुख्यमंत्री गोधन सहभागिता योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, 108 एंबुलेंस संचालन, जल जीवन मिशन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में गत माह के सापेक्ष माह सितंबर में रैंक खराब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं के लक्ष्यों की समय से पूर्ति करे। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एंबुलेंस के संचालन में सितंबर में जनपद पहले स्थान से 57ये रैंक पर, मनरेगा में 09वीं रैंक से 64वीं रैंक पर, फैमिली आई.डी. में 47वीं रैंक से 75वीं रैंक, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के भवन निर्माण में 28वीं रैंक से 33वीं रैंक, विद्युत आपूर्ति शहरी, ग्रामीण में 02वीं रैंक से 9वीं रैंक पर पहुंचने के कारण जनपद की रैंकिंग प्रदेश में13वें स्थान पर है, सभी सम्बन्धित अधिकारी इस माह में अपनी-अपनी योजनाओं की रैंक सुधार कर जनपद को टॉप-10 में शामिल कराना सुनश्चित करें।श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नमामि गंगे में जनपद बी श्रेणी में है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत गृह जल संयोजन की प्रगति खराब होने के कारण जनपद की रैंक ठीक नहीं है। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीबन मिशन के तहत जिन ग्रामों में ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन हेतु सड़कों का खुदान किया गया है और वहां कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं की है, ऐसे ठेकेदारों से कटौती कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें, प्राथमिकता पर ग्रामों की गलियों, सड़कों को दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में मानक के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें, विद्युत आपूर्ति में निरंतर ट्रिपिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही है, विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान दें. उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो. विद्युत ब्रिलिग व्यवस्था भी सुधारी जाए। जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ए.पी.ओ. की लापरवाही के कारणसबसे खराब रैंक मनरेगा में मिली है। उन्होंने उपायुक्त मनरेगा को आदेशित करते हुए कहा कि जिस किसी की लापरवाही के कारण जनपद 09वीं रैंक से 64 वी रैक पर पहुंचा है, का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान जनपद में यू.पी.पी.सी.एल. के संचालित 27 कार्यों में से 19 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 17 में से 06 कार्य, उ.प्र. आवास विकास के 07 कार्यों में से 07 कार्य अपूर्ण पाये जाने, पुलिस आवास निर्माण निगम, लैकफेड, पैक्सफेड, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की भौतिक, वित्तीय प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को कार्य में तेजी लाकर भौतिक, वित्तीय प्रगति सुधारने के आदेश दिये।मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए सभी निर्माणाधीन परियोजनाएं मानक के अनुसार समय से पूर्ण हों. कार्यदायी संस्थाओं के अवर अभियंता मौके पर उपस्थित रहकर अपनी निगरानी में कार्य करायें, इंट, सरिया, बालू, सीमेंट में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए, निर्माणाधीन कार्यों की समय-समय पर गठित टेक्निकल टीम से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि धनाभाय के कारण जिन परियोजनाओं पर काम बंद है, तत्काल बजट रिलीज करने हेतु पत्राचार किया जाए, कार्यदायी संस्था उपलब्ध करायी गयी धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन के लंबित आवेदन पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को समय से मिले, इसमें किसी भी स्तर पर विलंब न हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होने उप कृषि निदेशक को किसान सम्मान निधि की प्रगति सुधारने के साथ ही प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी, कृषि रक्षा रसायन में प्रथम रैक होने पर संतोष व्यक्त किया।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पूर्तिअधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular