indiatimes7.com

Homeमैनपुरीनिषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुँची मैनपुरी

निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुँची मैनपुरी

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद कर रहे हैं यात्रा का नेतृत्व

रिपोर्ट अवनीश कुमार

मैनपुरी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही रथ यात्रा 71वें दिन जनपद जनपद मैनपुरी पहुँची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में पहुँची निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। श्री निषाद ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनपद में हुए यात्रा के भव्य स्वागत से अभिभूत है, आज जिस प्रकार यात्रा का जनपद में स्वागत हुआ है, उससे प्रतीत हो रहा है कि निषाद पार्टी का गढ़ कहे जाने जनपदों में भी निषाद पार्टी अपना परचम लहराने को तैयार है, उन्होंने कहा की निषाद पार्टी को मछुआ समाज के किरायेदार नेता जो सभी पार्टियों में हैं, वो कहते हैं कि निषाद पार्टी का केवल पूर्वांचल के कुछ ही जनपद में वर्चस्व है, उनको आज जनपद मैनपुरी में संवैधानिक अधिकार यात्रा का जो स्वागत हुआ है वो देखना चाहिए क्योंकि ये जो किरायेदार नेता विभीषण का काम कर रहे हैं, मछुआ एससी आरक्षण के मुद्दे के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनको मैनपुरी में हुई रैली के बाद से मछुआ एससी आरक्षण के लिए निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा से जुड़ना चाहिए, और एक साथ आरक्षण की आवाज़ लखनऊ और दिल्ली में उठाना चाहिए। श्री निषाद जी ने कहा की निषाद पार्टी और मछुआ समाज को मछुआ एससी आरक्षण से अब कुछ कम और ज़्यादा मंज़ूर नहीं है।उन्होंने कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सदन में मछुआ एससी आरक्षण की आवाज़ उठाते रहे हैं और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी भी जब गोरखपुर से मा० सांसद हुआ करते थे, तो वो भी सड़क से लेकर सदन तक निषाद आरक्षण के मुद्दे को लेकर आवाज़ उठाते रहे है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 2017 के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में भी मछुआ एससी आरक्षण की बात शामिल थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियाँ मछुआ समाज एससी आरक्षण की बात दोहराती रहती हैं किंतु समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है, जब वो सत्ता में थे उन्होंने मछुआ समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और आज विपक्ष में है तो मछुआ आरक्षण के याद आ रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा हल हुआ है उसी प्रकार मछुआ एससी आरक्षण भी केवल भाजपा ही हल कर सकती है और जिस दिन मुख्यमंत्री सदन और दिल्ली में मछुआ एससी आरक्षण की बात उठायेंगे तो उस दिन ही आरक्षण मिल जाएगा। श्री निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद मुख्यमंत्री को निषाद समाज के अविभावक के तौर मानती है, वो समय समय पर आरक्षण के मुद्दे पर बात करते रहते है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही मछुआ एससी आरक्षण जारी भी होगा किंतु समाजवादी पार्टी अगर मछुआ एससी आरक्षण का विरोध करते हैं तो उनका दोहरा चरित्र भी जनता के सामने आयेगा। श्री निषाद अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर कहा कि अखिलेश भी चुनाव आयोग द्वारा कराए गये चुनाव की वजह से ही मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक बने है, चुनाव आयोग द्वारा कराए गए चुनाव की वजह से ही आज संसद और विधानसभा में में यादव परिवार के 06 सांसद और 02 विधायक हैं, उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदो पर बैठे व्यक्तियों को स्वायत संस्थाओं पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए और अगर उनके पास किसी अधिकारी के ख़िलाफ़ कुछ सबूत हैं तो उनको मा न्यायालय में देना चाहिए, अनर्गल बयानबाज़ियों से दूर रहना चाहिए। भारत का निर्वाचन आयोग स्वंत्रता से चुनाव करवाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular