indiatimes7.com

Homeबदायूंनेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण

नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण के दूसरे दिन रोवर्स-रेंजर्स ने खोज के चिन्हों की सहायता से ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक तीर्थ स्थलों की पैदल हाईक की। सागरताल के समीप महर्षि दयानंद सरस्वती के प्रवास स्थल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार, गांठें बंधन, तंबू निर्माण की ट्रेनिंग दी गई।एसोसिएट प्रो.विक्रांत उपाध्याय ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं और शक्तियों को पहचानें, श्रेष्ठ कार्य करें।पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा श्रेष्ठ संस्कारों को अर्जित कर, नि:स्वार्थ हनुमान जी जैसे ऊंचे दर्जे के कार्य करें।डा. एमएम फरशोरी ने कहा कि युवा अपने चिंतन, चरित्र और आचरण को बदलें, गौरवशाली इतिहास रचें।रोवर्स-रेंजर्स को गांठें-बंधन, टिंबर हिच, क्लोव हिच, रीफ नाट, प्राथमिक उपचार, मरीजों को ले जाने के तरीके, स्ट्रेचर बनाने, खोज के चिन्ह आदि की ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर प्रो.मनवीर सिंह, डा. प्रदीप चौरसिया, डा. रवि भूषण पाठक,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular